इटावा औरैया, अगस्त 4 -- इटावा,संवाददाता । सावन के अंतिम सोमवार के दिन सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया। सूर्योदय से पहले ही लोग मंदिरों में पहुंचने लगे थे। शिवालयों के सामने लंबी कतारे लगी रही। इनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा थी । हजारी महादेव मंदिर में सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे।सूर्योदय से पहले ही सैकड़ो श्रद्धालु पूजा कर भी चुके थे । यहां पुलिस की व्यवस्था भी की गई है जो श्रद्धालुओं को लाइन में खड़ा कर रहे हैं जिससे कोई परेशानी ना हो । इसी तरह शहर में नीलकंठ मंदिर तथा टिक्सी मंदिर पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया जो लगातार जारी है। मंदिरों के बाहर पुलिस के इंतजाम भी किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। वह यहां पहुंचने वाले श्रद्ध...