नई दिल्ली, जुलाई 21 -- महादेव को समर्पित सावन का महीना हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करना बेहद शुभ होता है। सावन में आने वाले सोमवार के दिन महादेव को शमी का फूल, बेलपत्र, दूध, चंदन और शहद आदि चढ़ाया जाता है और कुछ लोग इस दिन उपवास भी रखते हैं। सावन के सोमवार पर शिव भक्त अपने भक्तिमय मैसेज से स्टेटस को अपडेट करना चाहते हैं तो यहां से चुनिए बेस्ट मैसेज। 1) मंदिर की घंटी, आरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लाली जिंदगी में आए खुशियों की बहार मुबारक हो आपको सावन सोमवार का त्योहार। सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं 2) भोले के नाम से चलता है, सावन का ये महीना प्यारा। हर सोमवार मन में लाना, श्रद्धा-भक्ति का उजियारा। सावन सोमवार की शुभकामनाएं 3) शिव की पूजा से मिलती है जीवन में सही राह, पार होती है ...