नैनीताल, जुलाई 21 -- नैनीताल। सावन माह के पावन सोमवार को नैनीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। शिवालय में भगवान शिव और मां नैना देवी के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने गंगा जल, बेलपत्र, पुष्प और फल अर्पित कर पूजन-अर्चन किया। भक्तों ने व्रत रखकर विशेष पूजा की और अपने परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति की ओर से सावन के पावन अवसर पर शिवालय को आकर्षक फूल मालाओं और रंग-बिरंगी लड़ियों से सजाया गया है, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया। मंदिर के प्रधान पुजारी बसंतबल्लभ पांडे ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। इसके अलावा हनुमानगढ़ी, गुफा महादेव आदि मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्...