अलीगढ़, अगस्त 5 -- अतरौली। मौसम विभाग की भविष्यवाणी पूरी होती दिखायी दे रही है। यही कारण है कि आज सुबह से बारिश होती रही। सुबह से लगातार करीब पांच घंटे तक हुई रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया मगर नगर और ग्रामीण अंचलों में जल जमाव की स्थिति पैदा कर दी है। श्रावण माह का आखिरी सोमवार होने के कारण मंदिरों में श्रद्वालुओं की भीड़ रही। सुबह शाम को जलाभिषेक करने वाले श्रद्वालू मंदिरों पर आते रहे। मंदिरों को भी खूब सजाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...