नई दिल्ली, जुलाई 4 -- सावन के सोमवार बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले हैं। इस दौरान भगवान शिव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए उपवास और भक्ति का रास्ता चुनते हैं। सावन के व्रत में फलाहार के लिए भी कई तरह की चीजें बनाकर खाई जाती हैं। लेकिन आप अगर हर साल वही पुरानी फलाहार रेसिपी कुट्टू की पकौड़ी, कुट्टू का डोसा, साबुदाना खिचड़ी जैसी चीजें खाकर बोर हो चुके हैं तो इस बार ट्राई करें अरबी के कबाब। अरबी के कबाब ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी और चटपटे होते हैं बल्कि इन्हें बनाना भी बेहद आसान होता है। अरबी के कबाब बनाने के लिए सामग्री -250 ग्राम अरबी -2 बड़े चम्मच सिंघाड़े का आटा -2 हरी मिर्च -1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर -2 चम्मच नींबू का रस -1 चम्मच हरा धनिया -मूंगफली का तेल जरूरत अनुसार -1 चम्मच अदरक -1 चम्मच सेंधा नमकअरबी के कबाब बनाने का ...