नोएडा, जुलाई 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में कल से सावन मास शुरू हो रहा है। इसके लिए मंदिरों में साफ-सफाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मंदिर रंग-बिरंगी लाइट से सजकर तैयार हो चुके हैं। पंरतु मंदिरों में कुछ समस्याएं भी बरकरार बनी हुई है, जोकि मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। सेक्टर-100 में प्राचीन वोड़ा महादेव मंदिर है। मंदिर में सावन मास की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। परंतु मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर गौवंश और आवारा कुत्ते रहते हैं। इससे लोगों को कुछ समस्याएं होती है। वहीं सेक्टर-107 महर्षि आश्रम में भी प्राचीन शिव मंदिर है। मंदिर के आसपास बंदर रहते हैं। मंदिर के भक्त आरपी सिंह ने बताया कि बंदरों ने कभी किसी भक्त को नुकसान नहीं पहुंचाया है। परंतु बच्चे बंदर को देखकर डर जाते हैं। सेक्टर-19 में सनातन ध...