सासाराम, जुलाई 9 -- काराकाट, हिन्दुस्तान टीम। श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई को होनी है। लेकिन इससे पहले ही यहां की फिजाओं में शिवत्व की झलक दिखाई देने लगी है। मानो हर दिशा महादेव के नाम का वाद्य यंत्र बन गई हो और हर धड़कन रुद्र मंत्र का जप कर रही हो। स्थानीय प्रखंड के देव महादेव मंदिर, मुख्यालय गोडारी के शिव मंदिर, चिकसिल शिव मंदिर, करुर शिव मंदिर, मोथा शिव मंदिर, कच्छवा बुढ़वा महादेव मंदिर, चिल्हा के नागदेव मंदिर, गोडारी नागदेव मन्दिर, संसार डिहरी शिव मंदिर तो वहीं काराकाट प्रखंड के काराकाट बाजार स्थित शिव मंदिर, गोड़ारी बकस बाबा मंदिर, बुढ़वा मंदिर, देव मार्कण्डेय शिव मंदिर, कच्छवां शिव मंदिर, बकस बाबा मंदिर सहित प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिर को ना सिर्फ सजाए जा रहे हैं बल्कि भक्तों की आस्था से प्रकाशित हो उठे हैं। यहां...