दुमका, जुलाई 30 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला एक माह तक चलने वाला विश्व का अद्वितीय और प्रसिद्ध मेला है। यह मेला सबसे लंबी अवधि पर्यंत और बिहार से झारखंड तक 105 से 150 किमी तक सबसे विस्तृत क्षेत्र में फैला है। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को झारखंड का राजकीय मेला भी कहा जाता है। राजकीय श्रावणी मेला की शुरूआत विक्रमादित्य संवत के अंतर्गत आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को विधिवत रूप से की जाती है और चांद्रमास सावन के पूरे महीने (जुलाई-अगस्त) में इसका भव्य आयोजन किया जाता है। श्रावणी मेला का स्वरूप बहुत बड़ा है। झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी बैद्यनाथ धाम, देवघर में और झारखंड की उपराजधानी दुमका जिला की हृदयस्थली बासुकीनाथ धाम में भव्य आयोजन होता है। यह त्यौहार भारत में सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। इसमें लाखों श्रद्धालु , केसरिया गेरूआ रंगो...