वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गिरजाघर से गोदौलिया चौराहे तक खस्ताहाल सड़क की मरम्मत की मांग स्थानीय व्यापारियों ने किया है। गुरुवार को क्षेत्र में भ्रमण पर पहुंचे महापौर अशोक कुमार तिवारी, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल एवं एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान गुप्ता से व्यापारियों ने यह मांग की। दशाश्वमेध व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान ने कहा कि सावन शुरू होने में चंद दिन बाकी हैं। घोड़ा नाला की मरम्मत के मद्देनजर रोप-वे प्रोजेक्ट भी बंद रहेगा। ऐसे में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनजर बैरीकेडिंग हटाकर पीडब्ल्यूडी को सड़क मरम्मत करानी चाहिए। बारिश में भी इस मार्ग पर जलजमाव से आवागमन मुश्किल होगा। ऐसे में सड़क मरम्मत आवश्यक है। इस दौरान संरक्षक श्रीनारायण खेमका, अशोक कुमार जायसवाल, महामंत्री दीपक वासवानी, विनय यादव, सोमनाथ विश्...