मिर्जापुर, जुलाई 13 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद l सावन माह के प्रथम रविवार को क्षेत्र के अदलपुरा स्थित शीतला धाम दर्शन पूजन करने मातारानी का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में कड़ाही चढ़ाकर हलवा, पुड़ी गुलगुला आदि प्रसाद बनाकर मां शीतला को भोग लगाया। जिन सुहागिनों की मां शीतला की कृपा से सुनी गोंद में किलकारी गुंजी उन्होंने माता के धाम परिसर मंदिर में अपने लाडले का मुंडन संस्कार कराया । इस दौरान मां के जयकारे से मंदिर परिसर गुंज रहा था। मंगला आरती के बाद चार बजे भोर में आम भक्तों के लिए कपाट खोल दिए गए l भोर से लगी लंबी लाइन दोपहर तक जारी रही l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...