मिर्जापुर, जुलाई 14 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। श्रावण मास के पहले सोमवार को क्षेत्र के बदेवरा चौबे गाँव स्थित बाबा बदेवरानाथ धाम में लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर स्वयं को कृतार्थ किया। पांच किलोमीटर दूर स्थित पतित-पावनी गंगा का पवित्र जल कलश में भरकर पदयात्रा करते हुए बाबा बदेवरानाथ धाम पहुंचे भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भोर से ही घंटा-घड़ियाल के साथ हर हर बम बम के उदघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। विल्वपत्र,शमी पत्ता,भांग-धतूरा बेला,चमेली,गेंदा-गुलाब के फूलों से भोलेनाथ की झांकी सजाई गई। मंदिर के आसपास मेला क्षेत्र में गुड़हिया जलेबी की खूब बिक्री हुई। बांस व काष्ठ से बनी घरेलू उपयोग की डलिया,सूप,चलनी,मूसल,कठौती,बेलन की महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। मंदिर के पुजारी महेंद्र गिरी ने बताया कि भोर से ही भक्तों का तां...