भभुआ, जुलाई 10 -- भगवानपुर के मुंडेश्वरी धाम में आज से एक माह के लिए शुरू होगा श्रावणी मेला स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पार्किंग, विश्राम, पेयजल, शौचालय, प्रकाश का प्रबंध पहली सोमवारी को कांवरिए के जत्था के लिए धाम परिसर में रहेगा पुख्ता इंतजाम (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। भगवानपुर के मुंडेश्वरी धाम में चतुर्मुखी महामंडलेश्वर महादेव का पुजारी मुकेश द्वारा रूद्राभिषेक करने के साथ एक माह के लिए शुक्रवार से श्रावणी मेला शुरू होगा। प्रथम दिन करीब 30 हजार भक्तों द्वारा जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करने का प्रबंध किया गया है। यहां जिला प्रशासन व धार्मिक न्यास समिति द्वारा भक्तों के लिए स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पार्किंग, विश्राम, पेयजल, शौचालय, प्रकाश आदि की व्यवस्था की गई है। रोहतास जिले के गुप्ताधाम में जलाभिषेक करने के बाद कांवर...