नई दिल्ली, जुलाई 11 -- इस बार सावन माह की शुरुआत शुक्रवार यानी आज से हो रही है। 9 अगस्त रक्षा बंधन के दिन सावन का समापन होगा। यह भोलेनाथ का प्रिय महीना है, जिसमें पूजा-पाठ, दान-दक्षिणा समेत पुण्य कर्मों का खास फल मिलता है। सावन मास के सोमवार और श्रावण मास की शिवरात्रि बहुत ही विशिष्ट और शुभ फलदायक होती है। इस बार सावन के पहले सोमवार को आयुष्मान योग बन रहा है। इस दिन गणेश चतुर्थी भी है, इसलिए गणेश जी की भी विशेष पूजा होगा। सावन के हर सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। गंगा स्नान के बाद भक्त जन गंगाजल लेकर शिवालयों में जल चढ़ाएंगे। सावन में शिव के मदिरों में रुद्राभिषेक,महामृत्युंजय जाप,भजन-कीर्तन और विशेष पूजन किया जाता है। सावन के पहले सोमवार क्या योग बन रहे हैं14 जुलाई 2025 , स...