नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Sawan Somwar 2 best Muhurat: आज सावन के पहले सोमवार का दिन शिव जी की आराधना के लिए उत्तम है। आयुष्मान और सौभाग्य योग में सावन का पहला सोमवार पड़ रहा है। योग संयोग से भरा आज का दिन शिव पूजन के लिए काफी खास है। शिव मंदिरों में हर-हर महादेव का जयकारा गूंजेगा। सच्ची श्रद्धा के साथ जलाभिषेक करने के साथ महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक के अनुष्ठान 10 गुना फल प्रदान करेंगे। सावन सोमवार के इस शुभ बेला में पूजन-अर्चना के लिए आज शिव पूजन व रुद्राभिषेक के लिए दो अति उत्तम मुहूर्त मिल रहे हैं। आइए जानते हैं आज शिव पूजन के उत्तम मुहूर्त, उपाय, व रुद्राभिषेक की सरल विधि व लाभ- सावन के पहले सोमवार पर शिव पूजा के लिए 2 बेस्ट मुहूर्त: दृक पंचांग के अनुसार, आज शुभ - उत्तम चौघड़िया मुहूर्त 09:00 ए एम से 10:43 ए एम तक, व अभिजित मुहूर्त 1...