प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और पीएसी की तैनाती के साथ ही ड्रोन से भी विशेष निगरानी की जाएगी। शहर के प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही बिना वर्दी के भी पुलिस की तैनाती रहेगी। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने सभी एसीपी व थाना प्रभारियों को सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया है। प्रमुख शिवालयों में भीड़ अधिक होने पर पुलिस को चौकन्ना रहने का भी आदेश दिया गया है। खासकर अराजकतत्वों व चोर-उच्चकों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रमुख शिवालयों के समीप श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए पांच सौ मीटर के दायरे में वाहन...