रिषिकेष, जुलाई 14 -- सावन मास के पहले सोमवार को तीर्थनगरी के तमाम शिव मंदिरों में श्रद्धालओं का सैलाब उमड् पड़ा। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। दिनभर मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। सोमवार तड़के से श्रद्धालुओं का मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गया। कई श्रद्धालु गंगा में स्नान कर जल लेकर शिव मंदिरों में पहुंचे। बेल पत्र, पुष्प आदि से शिवलिंग का श्रृंगार कर जलाभिषेक किया। ऋषिकेश के चंद्रेश्वरनगर स्थित चंद्रेश्वर महादेव मंदिर, सोमेश्वर नगर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर, वीरभद्र क्षेत्र स्थित वीरभद्र महादेव मंदिर में सोमवार मध्यरात्रि से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इन मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखने को मिली। श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर जलाभिषेक के लिए अपनी बारी ...