नई दिल्ली, जुलाई 13 -- Sawan Somwar : सावन का पवित्र महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना के लिए उत्तम समय माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर ही रहते हैं। शिव भक्तों के लिए सावन का पहला सोमवार बेहद खास होता है। धार्मिक मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने और शिवजी की विधिवत पूजा करने से साधक की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। 13 जुलाई 2025 को सावन का पहला सोमवार व्रत रखा जाएगा। इस पावन मौके पर आप भी शिवजी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना के साथ कुछ विशेष काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं सावन सोमवार पूजा-विधि, मुहूर्त, मंत्र, आरती से लेकर सबकुछ.पूजा-विधि: सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। घर के मंदिर में दीप प्रज...