बस्ती, जुलाई 14 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आस्था के जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के साथ ही हर-हर महादेव के जयकारे से मंदिर गूंज उठे। शहर से सटे बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर में तो सोमवार की भोर चार बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे और साफ-सफाई व पेयजल की भी अतिरक्ति व्यवस्था की गई। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी मौके ने भदेश्वरनाथ मंदिर में पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों को क्रास चेक किया। भदेश्वरनाथ के अलावा जगेश्वरनाथ तिलकपुर, भारीनाथ, कड़र समेत विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहर के रौता चौराहा, कम्पनी बाग, सिविल लाइन समेत अन्य स्थानों पर स्थित शिवालयों में भी सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लगी रही। ...