वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पवित्र मास सावन के पहले सोमवार 14 जुलाई को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। डीआईओएस और प्रभारी बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से यह आदेश सभी परिषदीय, माध्यमिक के साथ सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किया गया है। स्कूलों को कहा गया है कि इसके स्थान पर वह रविवार को पठन-पाठन करा सकते हैं। आदेश नगर क्षेत्र और कांवर मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्कूलों पर लागू होगा। पहले सोमवार को स्कूल बंद रखने के साथ ही उन्हें सुविधानुसार कक्षाओं का संचालन रविवार को करने की इजाजत दी गई है। साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि इसकी सूचना उचित माध्यमों से अभिभावकों और विद्यार्थियों को दी जाए। इसके साथ ही अवकाश की सूचना स्कूलों को अक्षय पात्र फाउंडेशन सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्र में मिडडे मील ...