मेरठ, जुलाई 6 -- सावन का महीना और इस माह आने वाला पहला सोमवार श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि सावन के सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक और व्रत रखने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सावन में शहर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। बाबा औघड़नाथ मंदिर औघड़नाथ मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंघल ने बताया सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में जलपात्र लोटे, जल व्यवस्था के साथ मंदिर में बेरिकेडिंग की भी व्यवस्था कराई जा रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मंदिर में आने वाले रास्ते पर रूट डायवर्जन की भी योजना है। सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। सदर बिल्वेश्वर महादेव मंद...