चंदौली, जुलाई 15 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। सावन के पहले सोमवार को जिलेभर के प्रमुख शिवालयों और शिवमंदिरों में आस्थावान उमड़ पड़े। सुबह से लेकर देर रात तक शिवालय हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान रहे। सकलडीहा के चतुर्भुजपुर स्थित श्रीकालेश्वर महादेव, शिकारगंज स्थित स्वंभू जागेश्वर नाथ और व्यासनगर स्थित वेदोव्यास महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करने वालों की काफी भीड़ रही। भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। साथ ही बेलपत्र, गंगाजल, दुर्वा सहित अन्य पूजन सामग्री चढ़ाकर बाबा से मंगल की कामना की। इस दौरान सीसीटीवी से निगरानी करने के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चक्रमण करते रहे। पीडीडीयू नगर में सावन के प्रथम सोमवार को नगर में कैलाशपुरी स्थित शिव मंदिर, रवि नगर स्थित काली माता मंदिर के अलावा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित शिव मंदिरों...