भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन माह के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में श्रद्धा और आस्था का संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें शिव मंदिरों के बाहर लगने लगीं। हर-हर महादेव, बम-बम भोले...के जयघोष से शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया। पहले सोमवार को लेकर शिवभक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घी से जलाभिषेक किया। साथ ही बेलपत्र, धतूरा, फल-फूल अर्पित कर भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया। वहीं भीड़ के कारण शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने अपनी बारी का इंतजार करते हुए कतारों में शांतिपूर्वक खड़े रहकर भगवान शिव के दर्शन किए। शहर के बूढ़ानाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर, सिकंदरपुर स्थित दिनेश्वर धाम मंदिर समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिरों में शिव भक्तों का तांता सुबह...