रुडकी, जुलाई 13 -- सावन के पहले सोमवार को लेकर शहर शिवमय हो उठा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रविवार को शहर और देहात क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों में साफ-सफाई और सजावट का कार्य दिनभर चलता रहा। पंचशील काली माता मंदिर, सिविल लाइन शिव मंदिर, माता मनकामेश्वरी मंदिर और पुराने शिव मंदिरों में विशेष सजावट कर आज सुबह चार बजे से जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का आयोजन शुरू हो जाएगा, जो देर शाम तक चलेगा। पंचशील मंदिर के पुजारी ओमजी वैदिन ने बताया कि सावन में प्रतिदिन श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं, लेकिन सोमवार को विशेष अनुष्ठान होते हैं। मंदिर में दिनभर पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और विशेष रुद्राभिषेक होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...