संभल, जुलाई 13 -- सावन माह शुरू हो चुका है और आज पहला सोमवार है। तहसील क्षेत्र के गांवों के शिव मंदिरों में भोलेनाथ के जयकारों की गूंज रहेगी। इस बार सावन के सोमवार पर भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए भक्तों ने तैयारी पहले से ही शुरू कर दी है। गांवों में डाक कांवड़ चढ़ाने के लिए भक्तों की टोलियां बनने लगी हैं। सावन के महीने में सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से मनोकामना पूर्ण होती है। सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना को लेकर भक्तों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को मंदिरों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो गया है। इस वर्ष सावन माह में चार सोमवार पड़ रहे हैं। नौ अगस्त को रक्षाबंधन हैं। सोमवार को भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना होगी। सावन का पहला सोमवार है। भक्तों में पूजा अर्चना को लेकर व...