महाराजगंज, जुलाई 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल बीडीओ शमा सिंह की अध्यक्षता में ठूठीबारी में नव निर्मित भारत नेपाल हॉट बाजार के संचालन को लेकर बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि सावन माह के पहले सोमवार 11 जुलाई से बाजार उद्घाटन किया जाएगा। बैठक में ग्राम प्रधान अजीत कुमार उर्फ अजय कुमार ,सेक्रेटरी पिंटू कुमार रौनियार, पंचायत मित्र विनय पांडे आदि मौजूद रहे। बैठक में पानी की समुचित व्यवस्था, नेपाल की ओर से आने वाले रास्ते की साफ-सफाई और सुगमता की व्यवस्था, बिजली की निर्बाध आपूर्ति, हॉट बाजार के सामने स्थित मैदान में निशुल्क दुकानें लगाने की व्यवस्था और प्रचार-प्रसार की समुचित योजना पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि बाजार में भाग लेने वाले दुकानदारों को पूरी सुविधा के साथ प्रशासनिक सहयोग भी लिया जाएगा। प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया...