किशनगंज, जुलाई 14 -- किशनगंज, एक संवाददाता। सावन माह की पहली सोमवारी को किशनगंज शहर के प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में श्रावणी मेला का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्टर डॉक्टर इच्छित भारत एवं नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बोल बम का जयकारा लगाया और कहा कि सावन के पावन महीने में बाबा भोलेनाथ की कृपा सभी लोगों पर बनी रहे इसकी कामना करता हूं। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर के खाली परिसर में शौचालय एवं स्नानागार बनाए जाने की घोषणा की। इसके अलावे सामुदायिक भवन बनाए जाने की पहल करने की बात कही। वही माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्टर डॉ. इच्छित भारत ने हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए कहा कि जो भोलेनाथ क...