शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- =एसडीएम व सीओ ने ढाई घाट से लेकर काली मंदिर तक रोड का निरीक्षण किया =मंदिर परिसर में साफ सफाई के साथ बैरीकेटिंग डामर तक बनाने के निर्देश दिए =पार्किंग स्थल पर भक्तों परेशानी न हो फोटो नंबर कलान के पटना देवकली के प्राचीन शिव मंदिर पर रविवार को एसडीएम व सीओ ने तैयारियों को देखा। कलान, संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को प्रशासन की परीक्षा होगी।कहीं तैयारियों में कोई वाधा तो नहीं है।इसके लिए एक दिन पहले ही तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने गंगा जल वाले रोड से लेकर बार्डर तक निरीक्षण किया।रविवार को एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह व सीओ अजय कुमार राय ने पहले ढाई घाट गंगा घाट तक का रोड देखा।एसओ सोनी शुक्ला को जरुरी निर्देश दिए।दोनों अधिकारी पटना देवकली मंदिर पहुंचे।अधिकारियों ने महंत बबूल गिरि से कहा कि मंदिर परिसर में साफ सफाई की ...