मुरादाबाद, जुलाई 13 -- सावन माह शुरू होते ही कांवड़ियों ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है। 10 जून शुक्रवार को नगर के मोहल्ला हर्षनगर निवासी राजकुमार कश्यप अपने सहयोगियों संग छोटा हरिद्वार कहे जाने वाली पावन नगरी ब्रजघाट धाम को रवाना हुए। बृजघाट से बिलारी भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को कंधे पर बैठाकर तथा जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए रविवार को नगर में पहुंचे, जहां नगर में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। सर्वप्रथम जय महाकाल बेड़ा समिति के महंत अखिलेश पांडे तथा बेड़े के अनेक भक्तों ने भाजपा महिला मोर्चा की गीता चौधरी, गीता गुप्ता, गीता कोली, अर्चना वैश्य, सपा विधायक मोहम्मद फईम इरफान, आनंद स्वीट्स से डूडेजा परिवार नितिन डूडेजा, चंदन डूडेजा,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन आदि सहित नगर के समाजसेवी तथा सम्मानित व्यक्तियों ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।...