पीलीभीत, जुलाई 15 -- श्रवण माह के पहले सोमवार को देवालयों में भक्तों की खासी भीड़ देखी गई। भक्तों में लाइन में लगकर पूजा अर्चना की। वहीं जंगल स्थित इक्कोहत्तरनाथ मंदिर पर भोर से ही भक्तों के जाने का सिलसिला शुरु हो गया। यहां दोपहर तक लोगों ने लाइन में लगकर पूजा की। सावन माह का पहला सोमवार होने के चलते भोर से ही शिवालियों में भक्तों की भीड़ बढने लगी। इस दौरान लोगों को लाइन में खड़े होकर जलाभिषेक एवं पूजन करना पड़ा।शहर के देवस्थान मंदिर पर काफी संख्या में लोग शिव मंदिर पहुंचे।यहां पर विधि विधान से पूजन अर्चन किया।जय भोले के जय घोष से पूरा वातावरण शिव में बना रहा।इसके अलावा शारदा के तट पर कांवरियों द्वारा जल भरने को लेकर भी खासी भीड देखी गई। ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द में पवित्र श्रावण मास में ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर महादेव से आए शिवलिंग भग...