चक्रधरपुर, जुलाई 14 -- चक्रधरपुर।सावन के पहले सोमवारी पर चक्रधरपुर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिरों में हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंज रहे थे। श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने और पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिरों में पहुंचे। चक्रधरपुर न्यू बस स्टैंड हनुमान मंदिर, पुरानी बस्ती, टोकलो रोड, पंडित हाता, फोटरखोली, दंदासाई शिव मंदिर, इतवारी बाजार, रिटायर्ड कालोनी, प्रखंड कार्यालय के समीप समेत अन्य शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...