जहानाबाद, जुलाई 10 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। सावन महीना के आने के एक दिन पहले मीट मुर्गा की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। लोगों का कहना है कि पूर्णिमा के दिन से भगवान शिव की पूजा आराधना शुरू हो जाती है। सावन को पवित्र महीना माना जाता है इसके कारण इस महीने में मीट मछली नहीं खाया जाता है। एक दिन पहले मीट मछली खाकर लोग एक महीने साधु रहेंगे। इस कारण मीट की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ देखी गई। दुकानदार लोगों का कहना है कि एक महीने मीट की बिक्री कम होती है। मुर्गा विक्रेता मो हैदर ने बताया कि सावन महीने में मुर्गा की बिक्री एकदम कम हो जाती है। लेकिन दो दिनों से बिक्री अधिक हो रही है। सावन के पहले लोग मीट मुर्गा का स्वाद ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...