रांची, जुलाई 11 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। महादानी मंदिर बेड़ो में सावन महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को बोल बम के जयघोष के साथ महादानी मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रखंड के गांव के शिवालयों में भी सावन महीने पहले दिन श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। महादानी मंदिर में मेघनाथ गिरि और अशोक पंडा के नेतृत्व में बाबा भोलेनाथ को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इससे पहले शृंगार पूजा-अर्चना का बेड़ो थाने के एएसआई आशीष रंजन ने उद्घाटन किया। वहीं शृंगार पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर शशि गोप, बजरंग गोप और राजू सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...