गंगापार, जुलाई 11 -- सावन के पहले दिन शीतला धाम में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ जुटी रही। ढोल नगाड़ों के बीज गूंजते जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। उरुवा विकास खंड क्षेत्र के रामनगर स्थित मां शीतला धाम में सावन महीने की शुरुआत में शुक्रवार को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ जुटी रही। दर्शनार्थियों ने मां शीतला को पुष्प और जल अर्पित कर खूब जयकारा लगाया। ढोल नगाड़ों के बीच गूंजते जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। वहीं मां शीतला मंदिर के सामने चौकी दिघिया मार्ग पर बार बार जाम लगता रहा। जिसे बाजार के व्यापारी बड़ी मशक्कत से खाली करा रहे थे। मंदिर के पुजारी मदन लाल पंडा, शीतला पंडा, रोहित, राहुल एवं सोनू पाल ने बताया कि मां शीतला धाम में सावन के हर सोमवार को जबरदस्त भीड़ रहती है, बाजार की पटरियों पर अतिक्रमण के कारण मेले वाले दिनों में भीषण जाम ...