साहिबगंज, जुलाई 11 -- बोरियो, प्रतिनिधि। श्रावण माह के प्रथम दिन शुक्रवार को बोरियो के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। शिव भक्तों ने पुराना शिवालय, मेन रोड स्थित शिवालय, ब्लॉक एवं थाना परिसर शिवालय, चांदनी चौक शिवालय, दनवार पहाड़ शिवालय, तेलो के बोंगा कोचा शिवालयों में लोगों ने जलाभिषेक किया। बोरियो, साहेबगंज, बोआरीजोर, श्रीपुर, भगैया आदि स्थानों से दर्जनों लोग बरहेट के शिवगादी धाम पहुँच कर शिव को जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...