मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- भगवान शिव को सावन मास अति प्रिय है। सावन मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। सावन मास के पहले दिन शहर के सभी शिवालयों में शिवभक्तों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की। शिव भक्तों के साथ-साथ शहर में आने वाले कांवड़ियों ने भी शिव चौक की परिक्रमा कर भगवान शिव की आराधना की। शुक्रवार को सावन मास के प्रथम दिन पर शिवभक्तों ने सुबह सवेरे स्नान आदि से निवृत्त होकर पूजा की थाली सजाकर शिवालयों में पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवना शिव की पूजा अर्चना कर आराधना की। शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध हो भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इसके अलावा शहर के गांधी कालोनी स्थित अनन्तेश्वर महादेव मंदिर, अंसारी रोड स्थित ...