नई दिल्ली, जुलाई 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सावन के पहले दिन राजधानी के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर प्रांगण गूंजते रहे। यह क्रम देर रात तक जारी रहा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर आए। पुलिस के साथ मंदिर प्रशासन भी भीड़ प्रबंधन में लगा रहा। कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन शिव मंदिर, चांदनी चौक स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर, पुरानी दिल्ली स्थित वनखंडी मंदिर, कांति नगर के प्राचीन शिव भूतेश्वर मंदिर व झंडेवालान देवी मंदिर सहित अलग-अलग देवस्थानों पर विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की गई। शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्तों ने शिवलिंग पर जल और दूध अर्पित किया, बेलपत्र-धतूरा आदि अर्पित कर परिवार के लिए मंगल ...