मिर्जापुर, जुलाई 12 -- मिर्जापुर, संवाददता। पवित्र सावन माह के पहले दिन का अभिनंदन रिमझिम फुहारों ने किया। बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने नगर के प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। नगर के बूढ़ेनाथ, पंचमुखी महादेव, ताड़केश्वर महादेव के दर्शन-पूजन के लिए सुबह ही लाइन लगी रही। बूढ़ेनाथ मंदिर का कपाट भोर में मंगला आरती के बाद आम भक्तों के लिए खोल दिया गया। इसके बाद बाबा का जलाभिषेक के साथ ही दूध, दही और मधु से अभिषेक कर बेलपत्र, धतूरा, मंदार पुष्प उनके चरणों में अर्पित कर आशीर्वाद लिया। हर-हर, बम-बम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा। बूढ़े नाथ महादेव के महंथ डॉ. योगानंद गिरि के निर्देशन में मंदिर के पुजारियों ने पूजन-अर्चन कराया। इसी तरह ताड़केश्वर महादेव और पंचमुखी महादेव मंदिर में बाबा के भक्तों ने जलाभिषेक कर चंदन, रोली का टीका ...