बागपत, जुलाई 12 -- पुरा महादेव मंदिर पर सावन के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक कर मन्नते मांगी। ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर सावन के पहले दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ आना शुरू हो गई।मंदिर पहुँचे श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक कर परिवार में सुख शांति की मन्नते मांगी।सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर पर पुलिस बल तैनात रहा।मंदिर आये श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में भजन गाये और उन पर नृत्य भी किया।मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया की शाम तक 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...