पटना, जुलाई 11 -- शिव के प्रिय माह सावन में भक्तों की आस्था भी देवाधि देव महादेव के लिए उमड़ पड़ती है। देशभर से लाखों श्रद्धालु कांवर लेकर बाबा धाम जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। सुल्तानगंज से गंगा का जल लेकर पैदल देवघर पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। सावन के पहले दिन शुक्रवार को पटना से सुल्तानगंज जाने वाली ट्रेनों में कावरियों भीड़ उमड़ी। रेलवे की ओर से शुक्रवार रात को पटना और आरा से कांवर यात्रियों के लिए 16 कोच का एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई। ताकि नियमित ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो और कांवर लेकर बैजनाथ धाम जाने वाले को भी बिना किसी परेशानी के सफर कर सकें। इन नियमित ट्रेनों में थी अधिक भीड़ : पटना जंक्शन से भागलपुर की तरफ जाने वाली नियमित ट्रेन में सबसे अधिक भीड़ थी। जिसमें गुरुवार क...