चाईबासा, जुलाई 12 -- चाईबासा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सदर अस्पताल परिसर में स्थित कुपोषण उपचार केंद्र में इलाज रत बच्चों के माताओं के बीच शनिवार को सावन के पहले दिन वस्त्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर प्रभारी डा,शिव चरण हासदा ने कहा कि एमटीसी में इलाजरत बच्चों के माताओं को हमेंशा किसी न किसी कार्यक्रम के तहत बच्चों के साथ माताओं को भी वस्त्र और राशि प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां इलाजरत बच्चों के साथ माताओं को भी नि, शुल्क रहने और खाने पीने की व्यवस्था स्वास्थ विभाग के द्वारा रहता है। इस अवसर पर एमटीसी में पदस्थापित एएनएम कैटरिना,रायमुनी पुरती, ज्योत्सना सिंह बेसरा, मघुमिता मित्रा, स्मिता कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी सैय्यद मीर कुतुबुद्दीन और मो, राजा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...