गुमला, जुलाई 14 -- डुमरी/घाघरा, हिटी। पवित्र सावन महीने की पहली सोमवारी को जिले के शिवालयों व मंदिरों में जलार्पण-जलाभिषेक को लेकर डुमरी के प्रसिद्ध बाबा टांगीनाथ धाम,घाघरा के देवाकी बाबाधाम सहित अन्य मंदिर प्रबंधन व समितियों ने तैयारियां पूरी कर ली है।श्रावण में श्रद्धालुओं की आस्था-विश्वास में उमड़ने वाले जनसैलाब को लेकर प्रशासनिक महकमा भी पूजा-आराधना को मेले को लेकर चौकस-चौकन्ना है। डुमरी के मझगांव पंचायत स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा टांगीनाथ धाम समिति के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पार्किग,शौचालय,पेयजल के व्यवस्था की गयी है। व्यवस्था की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है और वोलेंटियर्स की तैनाती की गयी है। झरने से मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर बैरिकैटिंग की गयी है। त्रिशूल के समीप शिवलिंग के पास श्रद...