भभुआ, जुलाई 13 -- पेज चार की खबर सावन के पहली सोमवारी को महामंडलेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करेगे भक्त मां मुण्डेश्वरी मंदिर में स्थापित हैं महामंडलेश्वर महादेव, पूजा की तैयारी पूरी भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के पवरा पहाड़ी स्थित मां मुंडेश्वरी के प्राचीन मंदिर के गर्भगृह में विराजमान चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव का इस सावन के पहली सोमवारी को हजारों शिव भक्त जलाभिषेक करेंगे। मंदिर के प्रधान पुजारी उमेश मिश्र ने बताया कि हर साल सावन के सोमवारी को मुंडेश्वरी मंदिर के महामंडलेश्वर महादेव के जलाभिषेक के लिए गुप्ता धाम में दर्शन पूजन करने के बाद भारी संख्या में कांवरियों का दल यहां आता है। जिससे मंदिर के अंदर बाहर का दृश्य गेरुआ रंग में पट जाता है। धार्मिक न्यास परिषद के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण बताया कि मुंडेश्वरी मंदिर में सावन कि प्रत्येक सोमव...