अमरोहा, जुलाई 22 -- क्षेत्र के गांव शेखुपुर झकड़ी में बाबा लालचंद महाराज द्वारा स्थापित स्वामी रामप्रसाद उदासीन समाधि ट्रस्ट के महंत द्वारा ट्रस्ट परिसर में सावन के दूसरे सोमवार से शिव महापुराण का वाचन शुरू किया गया है। स्थानीय समेत आसपास के भक्त पहले दिन कथा सुनने पहुंचे। आश्रम के महंत स्वामी राजेंद्र मुनि महाराज ने कहा कि पवित्र श्रावण मास में शिवमहापुराण कथा सुनने का बहुत्व महत्व है। उन्होंने कथा में भगवान शिव की लीला का वर्णन किया। बताया कि इसमें भगवान शिव की भक्ति, शक्ति और महिमा का दिव्य वर्णन मिलता है। यह 18 पुराणों में सबसे महत्वपूर्ण है। इस दौरान स्वामी प्रवेश मुनि, यश वशिष्ठ, सचिन शर्मा, श्याम मुनि, राम मुनि, सर्वेश ठाकुर, सत्यवीर सिंह, लवकुश, रघुवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, राकेश सिंह, विजयपाल सिंह, राजू सिंह, शुभ महंत, प्रतीक आदि ...