प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए जिले के प्रमुख शिवालयों पर कांवरियों संग स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा घुइसरनाथ धाम और बाबा बेलखरनाथ धाम पर कांवरियों का जत्था भोर से देर शाम तक जलाभिषेक करने के लिए कतार में खड़ा दिखा। शृंगार और आरती के बाद जैसे ही मंदिर का पट खुला, बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों से शिवालय संग आसपास के इलाके गुंजायमान हो उठे। जिले के शिवालयों और शिव मंदिर पर देर शाम तक श्रद्धालु जलाभिषेक का क्रम चलता रहा। बाबा घुइसरनाथ धाम, बाबा बेलखरनाथ धाम, भयहरणनाथ धाम और हौदेश्वरनाथ धाम पर सोमवार भोर तीन बजे ही भगवान शिव का शृंगार कर आरती करने के बाद मंदिर का पट खोल दिया गया। मंदिर का पट खुलने से पहले ही कांवरियों का जत्था जलाभिषेक करने के लि...