प्रयागराज, जुलाई 21 -- फाफामऊ। पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में सावन मास के दूसरे सोमवार को बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने दर्शन, पूजन और जलाभिषेक किया। भोर से रात तक हर-हर महादेव और बोल बम के उद्घोष से धाम परिसर गूंजता रहा। पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला मंदिर के महंत देवेंद्र गिरि ने बताया की सावन मास के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए भोर में आरती और शृंगार के बाद मंदिर के कपाट खोल दिए गए। शिवभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए एसीपी थरवई चंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द गौतम फोर्स के साथ भोर में ही पहुंच गए। शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतार लगवाकर दर्शन शुरू कराया। सुबह होते-होते पुरुषों की लाइन बैजू बाबा तक पहुंच गई और महिलाओं लाइन साहू धर्मशाला के आगे पहुंच गई। दोपहर बारह बजे के...