रुडकी, जुलाई 20 -- सावन के दूसरे सोमवार को लेकर शहर से देहात तक के शिवालयों को सजाया गया। सिविल लाइंस स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्रृंगार आरती होगी। मंदिर में जलाभिषेक को शिवभक्तों की भारी भीड़ आने की संभावना है। जिसे देखते हुए शिवालयों को खासी तैयारियां की गई है। सावन माह भगवान शिव का माह माना जाता है। सोमवार को भगवान शिव का दिन कहा जाता है। यही वजह है कि सावन के सोमवार का अधिक महत्व है। सावन का दूसरे सोमवार को लेकर शिवभक्तों में भारी उत्साह है। इसी के चलते मंदिरों को सजाया गया है। सुबह से ही पूजा अर्चना को मंदिरों में भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी। मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए काफी इंतजाम किए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...