बुलंदशहर, जुलाई 22 -- जनपद भर में विभिन्न स्थानों पर सावन माह के दूसरे सोमवार को हर हर महादेव के जयघोष से शिवालय गूंज उठे। मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की कतारें लग गई। नगर के साठा स्थित अति प्राचीन श्री राजराजेश्वर मंदिर, श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्धपीठ, मामन रोड स्थित श्री भूतेश्वर मंदिर, श्री महाकालेश्वर मंदिर, मंशा देवी मंदिर, श्री महाकाली सिद्धपीठ, श्री नर्वदेश्वर मंदिर सहित सभी देवालयों में श्रद्धालुओं ने बेल पत्र, दूध, मिस्री, धतूरा आदि पदार्थों से पूजन करते हुए धूप-दीप प्रज्जवलित कर पूजन किया। महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हुए मनौती मांगी। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। बुलंदशहर, खुर्जा, स्याना, अनूपशहर, सिकंदराबाद सहित विभिन्न...