मेरठ, जुलाई 22 -- मेरठ। सावन के दूसरे सोमवार को शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से मंदिरों में भगवान शिव के जयकारे गूंजने लगे। सुबह पांच बजे से मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी। मंदिर में विधि विधान से श्रद्धालुओं ने पूजन कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंजते रहे। प्राचीन बाबा औघड़नाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को सुबह से शाम तक करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंदिर में सुबह पांच बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। मंदिर में अव्यवस्था न हो इसके लिए मंदिर समिति और मंदिर के सेवादारों ने श्रद्धालुओं को कतार में लगवाकर भगवान शिव का जलाभिषेक कराया। मंदिर समिति की ओर से मंदिर में जलाभिषेक...