हाथरस, जुलाई 22 -- भोर की पहली किरण से शिवालयों में उमड़े श्रध्दालु, बही भक्ति की बयार शाम को हुए शिवालयों में भव्य श्रंगार, मेलों का हुआ अयोजन हाथरस। सावन के दूसरे सोमवार को बृज की देहरी शिव भक्ति में सराबोर रही। शिवालयों में पूजा-अर्चना का सिलसिला भोर की पहली किरण के साथ शुरू हुआ। दोपहर तक भक्तों ने दूध और जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। मंदिरों में काफी भीड़ उमड़ी। शाम को भव्य शृंगार किए गए। दर्शनों के लिए देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। काफी श्रध्दालुओं ने गंगा घाटों से कांवड़ लाकर गंगाजल से भालेनाथ का जलाभिषेक किया। मनोरथ पूर्ण की कामना की। सावन के दूसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ का दूध और गंगाजल से अभिषेक किया गया। बेलपत्र, धतूरा, भांग, काले तिल, फल, फूल, फूलमाला आदि सामग्री से पूजा-अर्चना की गई। सुबह से मंदिरों में पूजा करने ...