मुजफ्फर नगर, जुलाई 21 -- सावन मास के दूसरे सोमवार को शहर के सभी शिवालयों में शिव भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचाभिषेक कर फल, फूल, मिष्ठान, बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित किए। सावन मास के दूसरे सोमवार को शहर के शिवालयों में शिव भक्तों की अपार भीड़ भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए लगी रही। शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले शिव चौक पर कांवड़ियों के साथ-साथ महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने सुबह सवेरे पहुंचकर भगवान आशुतोष के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। शिव चौक पर श्रद्धालुओ की भीड़ रही। पुलिसकर्मियों ने शिव चौक पर पहुंचने वाले शिव भक्तों को व्यवस्था करते हुए उन्हें कतार में लगाकर जलाभिषेक कराया। इसके अलावा गांधी कालोनी के अनन्तेश्वर महादेव मंदिर, अंसारी रोड स्थित भोरो के मंदिर, गऊशाला रोड स्थित शिव मंदिर, काली क...